घर

वचन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वचन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 नवंबर 2018

परमेश्वर के वचनों के कार्य का महत्व।

अध्याय 4 तुम्हें अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य की सच्चाईयों को अवश्य जानना चाहिए।

1. परमेश्वर के वचनों के कार्य का महत्व।
परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
राज्य के युग में, परमेश्वर नए युग की शुरूआत करने, अपने कार्य के साधन बदलने, और संपूर्ण युग में काम करने के लिये अपने वचन का उपयोग करता है। वचन के युग में यही वह सिद्धांत है, जिसके द्वारा परमेश्वर कार्य करता है। वह देहधारी हुआ ताकि विभिन्न दृष्टिकोणों से बातचीत कर सके, मनुष्य वास्तव में परमेश्वर को देख सके, जो देह में प्रकट होने वाला वचन है, और उसकी बुद्धि और आश्चर्य को जान सके। उसने यह कार्य इसलिए किये ताकि वह मनुष्यों को जीतने, उन्हें पूर्ण बनाने और ख़त्म करने के लक्ष्यों को बेहतर ढंग से हासिल कर सके। वचन के युग में वचन को उपयोग करने का यही वास्तविक अर्थ है। वचन के द्वारा परमेश्वर के कार्यों को, परमेश्वर के स्वभाव को, मनुष्य के मूल तत्व और इस राज्य में प्रवेश करने के लिए मनुष्य को क्या करना चाहिए, यह जाना जा सकता है।

सोमवार, 16 जुलाई 2018

"देखने पर ही विश्वास होता है" पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए

"देखने पर ही विश्वास होता है" पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए

झियाओवेन, झेंगझोउ नगर, हेनन प्रांत


पहले, जब मैं लोगों को किसी बात पर टीका-टिप्पणी करते हुए सुनती थी, तो वे अक्सर यही कहते थे कि "देखने पर ही विश्वास होता है"। जैसे-जैसे समय गुजरता गया, मैंने भी चीजों को देखने के लिए इसी को आधार बना लिया, और परमेश्वर के वचनों के लिए भी यही मेरी धारणा थी। परिणाम यह हुआ कि, परमेश्वर के कई वचन जो परिपूर्ण नहीं हुए थे, मैं उन पर विश्वास करने में असमर्थ हो गई।

बुधवार, 30 मई 2018

भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की



New Hindi Christian Song 2018 | भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की


भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की
दूषित मानवता को चाहिये देहधारी परमेश्वर का कार्य।
दूषित मानवता को चाहिये देहधारी परमेश्वर का कार्य।
देह बना परमेश्वर क्योंकि, शैतान की रूह नहीं है लक्ष्य उसका,
ना अन्य कोई चीज़ है, बस मानव है लक्ष्य उसके काम का।
मानव की देह को, दूषित किया शैतान ने,
इसी वजह से लक्ष्य बना मानव, परमेश्वर के काम का।
मानव ही है मुक्ति-स्थल परमेश्वर का। 
मानव ही है मुक्ति-स्थल परमेश्वर का।

मंगलवार, 29 मई 2018

परमेश्वर मानव के सृजन के अर्थ को पुर्स्थापित करेगा


New Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर मानव के सृजन के अर्थ को पुर्स्थापित करेगा


परमेश्वर ने मानवजाति का सृजन किया,
उन्हें पृथ्वी पर स्थान दिया,
और वर्तमान तक पहुंचने की राह दिखाई।
उसने खुद की आहुति दे कर मनुष्य को बचाया
और अंत में अपनी जीत कायम करके
उसे मनुष्य को पुनःस्थापित करना पड़ेगा।
उसे मनुष्य को पुनःस्थापित करना पड़ेगा।

शनिवार, 5 मई 2018

क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?


New Hindi Christian Official Song 2018 | क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?


क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?
परमेश्वर है इंसानी जीवन का स्रोत, स्वर्ग और धरती चलते उसकी शक्ति से।
कोई भी जीवित चीज़ मुक्त हो नहीं सकती परमेश्वर के शासन और अधिकार से।
चाहे तुम कोई भी हो, हर किसी को माननी होती है प्रभु की बात,
झुकाना होता है खुद को उसके प्रभुत्व, नियंत्रण और हुक्म के सामने!
हो सकता है तुम हो उत्सुक पाने को जीवन और सत्य,
ढूंढने को वो परमेश्वर जिस पर कर सको विश्वास अनंत जीवन पाने के लिए।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है (III) परमेश्वर का अधिकार (II)" (भाग 2)


अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है (III) परमेश्वर का अधिकार (II)" (भाग 2) 

इस वीडियो में परमेश्वर के वचन "वचन देह में प्रकट हुआ से आगे जारी" पुस्तक से हैं। इस वीडियो की सामग्री:
एक मनुष्य के जीवन में छ: घटनाक्रम
जन्म: पहला घटनाक्रम
1. सृष्टिकर्ता की योजनाओं के फलस्वरूप एक नए जीवन की उत्पत्ति हुई है
2. विभिन्न मानव विभिन्न परिस्थितियों के अंतर्गत जन्म क्यों लेते हैं
बढ़ना: दूसरा घटनाक्रम
1. वे परिस्थितियाँ जिसके अधीन कोई व्यक्ति बढ़ता है उन्हें सृष्टिकर्ता के द्वारा तय किया जाता है
2. ऐसी विभिन्न परिस्थितियाँ जिनके अधीन लोग पलते-बढ़ते हैं वे अलग अलग भूमिकाओं को जन्म देते हैं

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

हो गया है पतन बेबीलोन महान का


Judgment Day | New Hindi Christian Official Song 2018 | "हो गया है पतन बेबीलोन महान का" 

हो गया है पतन बेबीलोन महान का 
संसार का पतन अब हो रहा है!
बेबीलोन अब पंगु हो रहा है!
संसार का पतन अब हो रहा है!
बेबीलोन अब पंगु हो रहा है!
धरती पर परमेश्वर के अधिकार से, 
धार्मिक जगत का, अब विनाश क्यों न होगा?

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

वह मनुष्य किस प्रकार परमेश्वर के प्रकटनों को प्राप्त कर सकता है जिसने उसे अपनी ही धारणाओं में परिभाषित किया है?


      सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "वह मनुष्य किस प्रकार परमेश्वर के प्रकटनों को प्राप्त कर सकता है जिसने उसे अपनी ही धारणाओं में परिभाषित किया है?"


      सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "इतिहास आगे प्रगति करता है, इसलिए परमेश्वर का कार्य भी बढ़ता है, और परमेश्वर की इच्छा निरंतर बदलती रहती है। यह परमेश्वर के लिए अव्यवहारिक होगा कि वह कार्य के एक ही चरण को छः हज़ार साल तक बनाए रखे, क्योंकि मनुष्य यही जानता है कि परमेश्वर हमेशा नया है और कभी पुराना नहीं होता है। वह सम्भवतः सलीब पर चढ़ाने के समान कार्य को बनाए रखना और एक बार, दो बार, तीन बार.....सलीब पर चढ़ाया जाना जारी नहीं रख सका, यह एक विवेकहीन मनुष्य की अनुभूति है।

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

दो हज़ार सालों की अभिलाषा


Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"

कि परमेश्वर ने किया है देहधारण हिल उठता है धार्मिक संसार,
होती है परेशान धार्मिक व्यवस्था,
और उन सभी की आत्मा होती है उद्वेलित
जिनको है अभिलाषा परमेश्वर के प्रकटन की।
कौन नहीं होता मोहित इस पर?
कौन नहीं करता अभिलाषा परमेश्वर के दर्शन की?
परमेश्वर ने बिताए हैं वर्षों मनुष्यों के मध्य,
लेकिन मनुष्य साधारण रूप से है इससे अनभिज्ञ।

बुधवार, 21 मार्च 2018

God Is Love | Hindi Christian Song "परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय"


God Is Love | Hindi Christian Song "परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय" 


परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय
परमेश्वर ने इंसान को बनाया।
चाहे इंसान हो गया दूषित या चले उसके पीछे,
परमेश्वर के लिए इंसान है दुलारा,
या इंसान के शब्दों में परमेश्वर का सबसे प्यारा प्रियजन।
इंसान नहीं उसका खिलौना।

सोमवार, 19 मार्च 2018

सबसे बड़ी आशीष जो ईश्वर मानव को प्रदान करता है


Hindi Best Christian Song | सबसे बड़ी आशीष जो ईश्वर मानव को प्रदान करता है


परमेश्वर के शब्दों के समापन के साथ, उसका साम्राज्य है बन रहा।
फिर से मानव के होने से सामान्य, प्रभु का साम्राज्य बना।
साम्राज्य में रहते परमेश्वर के जन, फिर पाओगे तुम मनुष्योचित जीवन।
आज, तुम जीते हो प्रभु के समक्ष; उसके साम्राज्य में जिओगे तुम कल।
आनंद – सौहार्द से भरी धरती सारी।
धरती पर प्रभु का साम्राज्य बना। धरती पर प्रभु का साम्राज्य बना।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

परमेश्वर अंतिम दिनों में मुख्यत: वचन से काम करता है



Hindi Christian Song | परमेश्वर अंतिम दिनों में मुख्यत: वचन से काम करता है


अंतिम दिनों में परमेश्वर देह बन जाता है।
अंतिम दिनों में परमेश्वर देह बन जाता है।
वो सब पूरा करता है, वो सब पूरा करता है अधिकतर अपने वचन से।
वो सबकुछ प्रत्यक्ष करता है अपने वचन से।
केवल उसके वचन में तुम देख सकते हो, वो जो है और ये कि वो परमेश्वर है।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

सुसमाचार को फैलाने का कार्य मनुष्यों को बचाने का कार्य भी है

 

     सभी लोगों को पृथ्वी पर मेरे कार्य के उद्देश्य को समझने की आवश्यकता है, अर्थात्, मेरे कार्य का अंतिम उद्देश्य और इससे पहले कि इसे पूरा किया जा सके कौन सा स्तर मुझे इस कार्य में अवश्य प्राप्त कर लेना चाहिए। यदि, आज के दिन तक मेरे साथ चलते रहे लोग यह नहीं समझते हैं कि मेरा समस्त कार्य किस बारे में है, तो क्या वे मेरे साथ व्यर्थ में नहीं चल रहे हैं?

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

क्या तुम परमेश्वर के एक सच्चे विश्वासी हो?


     हो सकता है कि परमेश्वर में तुम्हारे विश्वास की यात्रा एक या दो वर्ष पुरानी हो, और हो सकता है कि इन वर्षों से अधिक भी हो जिसमें तुमने कठिनाइयों को देखा हो; या शायद तुम कठिनाइयों में होकर ही न गए हो और इसके बजाय अत्यधिक अनुग्रह को प्राप्त किया हो। ऐसा भी हो सकता है कि तुमने न ही कठिनाइयों का और न ही अनुग्रह का अनुभव किया हो, परन्तु इसके बजाए बहुत ही साधारण सा जीवन व्यतीत किया हो।

रविवार, 28 जनवरी 2018

राज्य का युग वचन का युग है

     
    राज्य के युग में, परमेश्वर नए युग की शुरूआत करने, अपने कार्य के साधन बदलने, और संपूर्ण युग में काम करने के लिये अपने वचन का उपयोग करता है। वचन के युग में यही वह सिद्धांत है, जिसके द्वारा परमेश्वर कार्य करता है। वह देहधारी हुआ ताकि विभिन्न दृष्टिकोणों से बातचीत कर सके, मनुष्य वास्तव में परमेश्वर को देख सके, जो देह में प्रकट होने वाला वचन है, और उसकी बुद्धि और आश्चर्य को जान सके।

सोमवार, 8 जनवरी 2018

Hindi Gospel Song | परमेश्वर का स्वभाव है उत्कृष्ट और भव्य | Understand the Feelings of God


Hindi Gospel Song | परमेश्वर का स्वभाव है उत्कृष्ट और भव्य | Understand the Feelings of God

परमेश्वर नाराज़ है कि, अधर्मी चीज़ें इंसान को दुख दे रही हैं,
अंधकार और बुराई का अस्तित्व है,
जैसे वे चीज़ें जो सच्चाई को नकारती हैं,
कि अच्छाई के प्रतिकूल हैं,
कि अच्छाई के प्रतिकूल हैं।
उसका रोष, बुराइयों के अंत का प्रतीक,
परमेश्वर का रोष, उसकी पवित्रता का प्रतीक है, उसकी पवित्रता का प्रतीक है।

शनिवार, 6 जनवरी 2018

केवल अंतिम दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है



     सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर कहते हैं "अंतिम दिनों का मसीह जीवन लेकर आया, और सत्य का स्थायी एवं अनन्त मार्ग प्रदान किया। इसी सत्य के मार्ग के द्वारा मनुष्य जीवन को प्राप्त करेगा, और एक मात्र इसी मार्ग से मनुष्य परमेश्वर को जानेगा और परमेश्वर का अनुमोदन प्राप्त करेगा।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

सत्रहवाँ कथन


    मेरी आवाज़ सभी चारों दिशाओं एवं सम्पूर्ण पृथ्वी को सुनाई देते हुए, गर्जना के समान बाहर निकलती है, और गर्जना और चमकती हुई बिजली के बीच, मानवजाति मार गिराई जाती है। कोई भी मनुष्य कभी भी गर्जना और चमकती हुई बिजली के बीच अडिग नहीं रहा हैः मेरी रोशनी के आने पर अधिकांश मनुष्य दहशत में पड़ जाते हैं और नहीं जानते हैं कि क्या करें। जब पूर्व दिशा में रोशनी की हलकी सी चमक दिखाई देनी शुरू होती है, तो कई लोग, इस हल्की सी चमक द्वारा प्रेरित हो कर, तत्काल अपने भ्रम से जाग जाते हैं। फिर भी किसी ने कभी भी यह महसूस नहीं किया कि वह दिन आ गया है जब मेरी रोशनी उतरती है।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

पन्द्रहवाँ कथन


      मनुष्य एक आत्मज्ञान रहित प्राणी है। फिर भी, स्वयं को जानने में असमर्थ वह इसके बावजूद अपनी हथेली के समान अन्य हर किसी को जानता है, मानो कि कुछ भी कहने या करने से पूर्व अन्य सभी उसके "निरीक्षण" से गुजरते हों या उसका अनुमोदन प्राप्त करते हों, इस प्रकार से मानो कि, उसने अन्य सभी की उनकी मनोवैज्ञानिक अवस्था तक पूर्ण रूप से माप ले ली हो। सभी मनुष्य इसी प्रकार के हैं। आज मनुष्य परमेश्वर के राज्य के युग में प्रवेश कर चुका है, परंतु उसका स्वभाव अपरिवर्तित रहा है।

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...