घर

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

हो गया है पतन बेबीलोन महान का


Judgment Day | New Hindi Christian Official Song 2018 | "हो गया है पतन बेबीलोन महान का" 

हो गया है पतन बेबीलोन महान का 
संसार का पतन अब हो रहा है!
बेबीलोन अब पंगु हो रहा है!
संसार का पतन अब हो रहा है!
बेबीलोन अब पंगु हो रहा है!
धरती पर परमेश्वर के अधिकार से, 
धार्मिक जगत का, अब विनाश क्यों न होगा?

परमेश्वर का करे विरोध और नाफ़र्मानी, किसमें हिम्मत,
किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत?
परमेश्वर का करे विरोध और नाफ़र्मानी, किसमें हिम्मत,
किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत?
क्या वे सब धर्म के ठेकेदार हैं?
क्या वे सब कानूनों के उस्ताद हैं?
क्या वे सब इस धरती के नरेश हैं?
क्या वे सब इस धरती के सत्ताधारी हैं?
क्या वे सब आसमान के दूत हैं? 
परमेश्वर के देह की परिपूर्णता का, कौन है जो उत्सव नहीं मनाएगा? 
सकल जगत में,
परमेश्वर की स्तुति, कौन है जो अविरल न गाएगा,
ऐसी ख़ुशियों को पाकर, किसका मन न हर्षाएगा?
परमेश्वर के देह की परिपूर्णता का, कौन है जो उत्सव नहीं मनाएगा? 
सकल जगत में,
परमेश्वर की स्तुति, कौन है जो अविरल न गाएगा,
ऐसी ख़ुशियों को पाकर, किसका मन न हर्षाएगा,
किसका मन न हर्षाएगा, किसका मन न हर्षाएगा?
"वचन देह में प्रकट होता है" से


     चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...