घर

राज्य एमवी सीरीज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राज्य एमवी सीरीज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

दो हज़ार सालों की अभिलाषा


Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"

कि परमेश्वर ने किया है देहधारण हिल उठता है धार्मिक संसार,
होती है परेशान धार्मिक व्यवस्था,
और उन सभी की आत्मा होती है उद्वेलित
जिनको है अभिलाषा परमेश्वर के प्रकटन की।
कौन नहीं होता मोहित इस पर?
कौन नहीं करता अभिलाषा परमेश्वर के दर्शन की?
परमेश्वर ने बिताए हैं वर्षों मनुष्यों के मध्य,
लेकिन मनुष्य साधारण रूप से है इससे अनभिज्ञ।

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

प्रभुजनों की प्रार्थना



Hindi Christian Music Video | Live in the Light | "प्रभुजनों की प्रार्थना"


ईश्वर के बंदे उठते उसके सिंहासन के समक्ष, दिल में प्रार्थनाएं उनके।
ईश्वर दे आशीष उन्हें जो लौटे प्रभु की ओर; वे सब रोशनी में हैं जीते।
विनती है पवित्र आत्मा से करे प्रबुद्ध हमें परमेश्वर की इच्छा से,
द्वारा वचन के।
सभी लोग संजोये परमेश्वर के वचन को और वे आएँ उसे जानने।
ईश्वर दे हमें और ज्यादा उसके अनुग्रह, जिससे जीवन का स्वभाव बदले।

बुधवार, 3 जनवरी 2018

पूरा सफ़र तेरे संग


पूरा सफ़र तेरे संग

कश्ती सा मैं था, भटका समन्दर में।
चुन कर मुझे, तूने राह दी तेरे शरण की।
तेरे परिवार में स्नेह से मुझे शांति मिली।
तू दे आशीष और दे वचन न्याय के।
फिर भी हूँ असमर्थ तेरी दया संजोने में।
अक्सर किया है विद्रोह, दुखाया तेरा दिल।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

परमेश्वर का सच्चा प्यार

परमेश्वर का सच्चा प्यार

आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं।
दिल बहुत कुछ कहना चाहता है, जब देखता हूं उसका सुंदर मुखड़ा।
छोड़ आया हूं मैं पिछली ज़िंदगी आवारगी की।
उसके वचनों से मैं भर जाता हूं परमानंद से, मिलता है जो उसकी दया से।
कोमल वचन परमेश्वर के सींचते, पोषण मुझे देते और मुझको बड़ा करते।
उसके कठोर वचन ही मुझको हौसला देते, मुझे फिर से खड़ा करते।
हे परमेश्वर, तेरी आशीष के कारण, करें हम सब तेरा गायन।

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़



एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़

मैंने चाहा रोना, कोई जगह नहीं थी सही।
मैंने चाहा गाना, मिला नहीं कोई गीत।
मैंने चाहा एक निर्मित प्राणी के प्रेम का करना इज़हार।
ऊपर-नीचे ढूंढा, पर कोई वचन न बता पाए,
न बता पाए मुझे होता जो महसूस।
व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
स्तुति में आपकी मैं उठाऊँ अपने हाथ, हूँ ख़ुश कि आप आए इस दुनिया में।

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...