एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़
मैंने चाहा रोना, कोई जगह नहीं थी सही।मैंने चाहा गाना, मिला नहीं कोई गीत।
मैंने चाहा एक निर्मित प्राणी के प्रेम का करना इज़हार।
ऊपर-नीचे ढूंढा, पर कोई वचन न बता पाए,
न बता पाए मुझे होता जो महसूस।
व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
स्तुति में आपकी मैं उठाऊँ अपने हाथ, हूँ ख़ुश कि आप आए इस दुनिया में।
इंसान आया धूल से, और परमेश्वर ने दी उसे ज़िंदगी।
शैतान उतरा, दूषित किया मानव जाति को।
खो चुकी है उनकी इंसानियत और उनका तर्क।
पीढ़ी दर पीढ़ी, उस दिन से होती गई कम।
पर आप हैं व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
मैं हूँ धूल, पर देख सकता हूँ आपका चेहरा। कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
मैं हूँ धूल, पर देख सकता हूँ आपका चेहरा। कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
परमेश्वर ने बनाया इंसान और करता है उसे इतना प्यार कि देहधारण किया उसने फिर,
बुरा और अच्छा, विपत्ति और दुख सब सहा,
हमें बचाया और ले आए हमें इस ख़ूबसूरत जगह में।
हम करेंगे आपका शुक्रिया हमेशा।
व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
दूषित था मैं, पर बचाया आपने! कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
दूषित था मैं, पर बचाया आपने! कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें