घर

परमेश्वर के वचनों का एक भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर के वचनों का एक भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 जनवरी 2018

सर्वशक्तिमान की आहें



सर्वशक्तिमान की आहें


I
आह....आह
सर्वशक्तिमान देखते हैं चारो ओर मानव को गहरे दुःख भोगते हुए।
वो सुनते हैं मातम उनका जो पीड़ित हैं,
देखते हैं बेहयाई उन पीड़ितों की,
करते हैं महसूस डर और लाचारी, मानवजाति की जो वंचित है मोक्ष से।
वो नकारते उनकी परवाह को, बढ़ते अपने रास्तों पर,
बचते हैं उनकी खोजती निगाहों से।
बजाय इसके वो चखते हैं कड़वापन सागर की गहराई का, दुश्मन के संग।
बजाय इसके वो चखते हैं कड़वापन सागर की गहराई का, दुश्मन के संग।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

काम परमेश्वर का सदा बढता ही रहता है



काम परमेश्वर का सदा बढता ही रहता है

काम परमेश्वर का सदा बढ़ता रहता है,
मगर उसका इरादा सदा एक सा रहता है,
बस बदलते हैं काम करने के साधन सदा,
बदलते हैं उसके चाहने वाले सदा,
काम परमेश्वर के जो होंगे ज़्यादा,
लोग भी परमेश्वर को जानेंगे पूरी तरह,
उसके काम के संग-संग इंसान का स्वभाव बदलता है।

शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए

जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए

जब तुम जानते नहीं परमेश्वर को और उसके स्वभाव को,
तुम्हारे हृदय खुल नहीं सकते सचमुच, परमेश्वर के लिए।
जब समझ लेते हो तुम सब परमेश्वर को, तुम समझ पाओगे क्या है हृदय में उसके,
ले पाते हो आनंद जो है उसके भीतर, अपने पूरे विश्वास और ध्यान से।
जब तुम लेते हो आनंद जो है उसके भीतर का, थोड़ा-थोड़ा कर के, एक-एक दिन कर के,
जब तुम लेते हो आनंद जो है उसके भीतर का,
तुम्हारा हृदय खुल जाएगा परमेश्वर के लिए।

सोमवार, 20 नवंबर 2017

Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old



Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old

प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा।

रविवार, 19 नवंबर 2017

जो नये काम को स्वीकारते हैं वो धन्य हैं



जो नये काम को स्वीकारते हैं वो धन्य हैं

धन्य हैं वो सभी जो, हैं सक्षम आज्ञा पालन में
उस पवित्र आत्मा के, वास्तविक कथनों की।
फर्क नहीं पड़ता वो कैसे थे, कैसे पवित्र आत्मा,
कैसे पवित्र आत्मा, उनमें काम किया करती थी,
जिन्हों ने पा लिए नव अवसर, सबसे अधिक धन्य हैं वो।
नव अवसर पालन में, जो नाकाम हो जाएं वो तो लुप्त हो जायेंगे।

सोमवार, 13 नवंबर 2017

कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम



कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे कदम

ढूंढ रहे हैं चूंकि हम, परमेश्वर के नक़्शे-कदम,
परमेश्वर की क्या इच्छा है, ढूंढ कर ही रहेंगे हम,
ढूंढ कर रहेंगे हम उसके वचन और कथन। 
क्योंकि जहां प्रभु के नये वचन हैं,
वहां प्रभु की वाणी है,
जहां प्रभु के नक़्शे-कदम हैं,
वहां प्रभु के काम हैं।

मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा


मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा

"दया" को..... कई तरीकों से समझ सकते है
इसका मतलब तो प्यार, सुरक्षा और देखभाल है
"दया"... का मतलब प्रभु से लगाव है
लेकिन ज्यादा स्नेह किसी के नुकसान के लिए नहीं है
जो उसके प्यार और कोमलता का छाया मात्र है
और इस भावना को हम कभी भी खोना नहीं चाहेंगे
यह परमेश्वर का रहम और सहनशीलता है इंसानों पर

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...