घर

सोमवार, 20 नवंबर 2017

Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old



Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old

प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा।

और उनक कार्य अग्रसर है और गहराता जा रहा
प्रभु हैं सदा नए, कभी न पुराने,
नया नाम, नया काम हर युग में; नया संकल्प, नया स्वभाव।
मानव देख सका ना यह स्वभाव,
तो प्रभु अब भी होते सलीब पर और उन्हीं से सीमांकित!
प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा।

प्रभु का कार्य नया, कभी न पुराना, पर वे कभी ना हैं बदलते।
कर नहीं सकते बखान आप जड़ भाषा में ६००० वर्षों के कार्य प्रभु के।
प्रभु ना सरल जैसा तू समझे, काम चलता है उनका युग-युग से।
नाम उनका हुआ जेहोवा से जीसस।
देखो काम उनका कितना बदला युगों में!
प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा।

इतिहास अग्रसर है आगे ही आगे।
प्रभु के काम अग्रसर हैं समापन की ओर,
छ: हज़ार वर्षों की योजना के।
पर हैं अभी और नए काम करने, हर दिन और हर साल।
नयी राहें, नये ज़माने, नयी चीज़ें, और बड़े काम।
प्रभु नहीं रुके पुरानी राहों में; नए काम, अविरत, सदा ही चलते।
प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा।

सदा सर्वदा! (नया काम!)
चलता है! (नया काम!)
अग्रसर है! (नया काम!)
हर युग में!
प्रभु करते हैं अपना नया काम!
"वचन देह में प्रकट होता है" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...