घर

शनिवार, 13 जनवरी 2018

सर्वशक्तिमान की आहें



सर्वशक्तिमान की आहें


I
आह....आह
सर्वशक्तिमान देखते हैं चारो ओर मानव को गहरे दुःख भोगते हुए।
वो सुनते हैं मातम उनका जो पीड़ित हैं,
देखते हैं बेहयाई उन पीड़ितों की,
करते हैं महसूस डर और लाचारी, मानवजाति की जो वंचित है मोक्ष से।
वो नकारते उनकी परवाह को, बढ़ते अपने रास्तों पर,
बचते हैं उनकी खोजती निगाहों से।
बजाय इसके वो चखते हैं कड़वापन सागर की गहराई का, दुश्मन के संग।
बजाय इसके वो चखते हैं कड़वापन सागर की गहराई का, दुश्मन के संग।

--
आहें सर्वशक्तिमान की नहीं सुनी जा सकती किसी से भी।
हाथ सर्वशक्तिमान के अब और नहीं छूना चाहते,
हाथ अब और नहीं छूना चाहते इस पतित मानवजाति को।
बार-बार, फिर से पाना और खोना।
दोहराते हैं अपने काम को ऐसे।
बार-बार, फिर से पाना और खोना।
दोहराते हैं अपने काम को ऐसे।
उसी पल से ही, वो थक और ऊब जाते हैं इन सब से,
तब वो रोक देते हैं अपना काम, बंद करते हैं घूमना लोगों के बीच. ...
किसी ने ना कभी अनुभूति की इन सब की,
किसी ने ना कभी महसूस किया बदलावों को।
कोई जागरूक ना है मायूसी और पीड़ा,
और आने और जाने के बारे में सर्वशक्तिमान के।
II
सब कुछ संसार में तेजी से बदल रहा,
विचारों के साथ उनके, उन ही की नजरों के नीचे।
जिन चीजों का मानव ने कभी ना सुना, सहसा प्रकट हो रही।
लेकिन, जो है उसके पास हमेशा से, अनजाने में खो जा रहा।
कोई ना समझ सकता सर्वशक्तिमान का पता,
और कोई नहीं कर सकता महसूस ऊंचाईयों और महानता
को सर्वशक्तिमान की जीवन शक्ति की।
उनकी महानता इसी में है कि वो जो कर सकते हैं मानव नहीं कर सकते।
उनकी महानता इसी में
है वो ठुकराये जाने के बाद भी मानव से बचाते हैं मानव को,
उनको पता है अर्थ जीवन और मौत का, मानवजीवन के नियमों का।
वे आधार हैं उनके अस्तित्व का, उद्धारक भी हैं उनको फिर से जीवन देने के।
वो खुश दिलों को करते हैं व्यथित और व्यथित दिलो को भरते है ख़ुशी से।
ये सब है उनके काम और योजना के लिए।
ये सब तो है उनके काम और योजना के लिए।
वो खुश दिलों को करते हैं व्यथित और व्यथित दिलो को भरते है ख़ुशी से।
ये सब है उनके काम और योजना के लिए।
ये सब तो है उनके काम और योजना के लिये।
"वचन देह में प्रकट होता है" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...