घर

स्तुति गीत का वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्तुति गीत का वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

सारी दुनिया तेरी रोशनी की पनाह में आती



सारी दुनिया तेरी रोशनी की पनाह में आती

(सारी दुनिया की रोशनी)
दर्द-ओ-ग़म से कराहती इंसानियत को
तेरे आग़ोश में आकर दुलार मिलता है,
तेरी झूलती-सी मज़बूत, फैली बाहें,
तेरी चमकती, मुस्कुराती-सी निगाहें!
तेरे प्यार और करुणा में बंधे हम,
तेरा दमकता-उभरता चेहरा, नज़र आता है

बुधवार, 22 नवंबर 2017

स्तुति गीत"मैं रखूँगा दिल में तुझे, हमेशा के लिए"



मैं रखूँगा दिल में तुझे, हमेशा के लिए

तू मेरे साथ है, हर एक मौसम में।
देख तेरा तनहा ये रुख, दिल में उठता है ग़मों का सैलाब।
मैंने बांटा कभी ना ग़म तेरा, और न जाना तेरी तन्हाई।
सुनकर भी तेरी गुज़ारिश हर बार, मैं हूँ ज़िद से भरा।
सदा दुखाता हूँ दिल, और करता हूँ नाउम्मीद।
सिर्फ पाकर ही सज़ा, सिर्फ पाकर ही सज़ा।
तेरे संग रहकर भी, नहीं हूँ सच्चा हमसफ़र।
नहीं मुझमें अहसास कोई, ना मैं समझा, तेरी मुश्किलें।

बुधवार, 1 नवंबर 2017

वह मेरा परमेश्वर है



वह मेरा परमेश्वर है

नहीं और कोई वही जानता है तेरे दिल की बात
न कोई जाने हमारे भाव और फितरत उसकी हथेली की तरह
न कोई जाना विद्रोही तेवर या इंसान की भटकी डगर को
कोई बोल न सके या समझा सके हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से
हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से
नहीं है किसी और को हासिल प्रभु का विवेक और अधिकार
नहीं किसी और को हासिल गरिमा परमेश्वर की
परमेश्वर का स्वाभाव और क्या पास उनके और वो क्या है

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...