घर

सोमवार, 16 अप्रैल 2018

परमेश्वर के दो देहधारणों के मायने


New Hindi Christian Official Song 2018 | परमेश्वर के दो देहधारणों के मायने


परमेश्वर के दो देहधारणों के मायने
व्यवस्था युग के अंत के बाद, अनुग्रह के युग में,
अपना उद्धार कार्य आरम्भ किया परमेश्वर ने।
पहले देहधारण ने मानव को पाप से छुड़ाया
यीशु मसीह के देह द्वारा।
क्रूस से बचाया यीशु ने उसे पर, उसका शैतानी स्वभाव बना रहा।
अंत के दिनों में,
परमेश्वर मानवजाति को शुद्ध करने के लिए न्याय करता है।
यह होने के बाद ही
वो अंत करेगा अपना उद्धार कार्य और करेगा विश्राम, विश्राम।

रहता है मनुष्यों के बीच, उनके दुःख महसूस करता
और अपने वचनों का उपहार उन्हें देता है।
मनुष्य केवल परमेश्वर के देहधारी शरीर को ही स्पर्श कर सकता है।
उसके द्वारा उद्धार और सभी वचनों और सत्य की समझ, पा सकता है।
दूसरा देहधारण, मानव को शुद्ध करने के लिए काफी है,
इस तरह अपने देहधारण के मायने और सभी काम पूरे कर लेगा।
देह में परमेश्वर के काम का अब अंत होगा।
वह फिर से देहधारण नहीं करेगा, नहीं करेगा, नहीं करेगा।

इस देहधारण के बाद,
उद्धार और देह में उसके कार्य, खत्म हो जायेंगे।
क्योंकि वो मनुष्यों को छाँट,
अपने चुने हुओं को हासिल कर चुका होगा।
जिन्हें मिल गयी माफ़ी, दूसरा देहधारण उन्हें आज़ाद कर देगा।
स्वभाव बदलेंगे और साफ़ हो जाएंगे।
शैतान के प्रभाव से छूटकर, वे परमेश्वर की गद्दी को लौटेंगे।
शुद्ध होने का यही है तरीका,
हाँ, पूरी तरह शुद्ध होने का बस यही है तरीका,
बस यही है तरीका।
"वचन देह में प्रकट होता है" से


     चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...