नए जीवन की जय
हालेलुईया! शुक्रिया, आपकी जय!
हालेलुईया! जय सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
अंत के दिन के मसीह हुए उपस्थित,
इन्सान के बीच काम करते और बोलते।
उनके वचन करते हमारा न्याय, देते ताड़ना और शुद्ध कर,
ले जाते हमें मानव जीवन की सही राह पर।