घर

आराधना के गी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आराधना के गी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 जुलाई 2018

नए जीवन की जय



नए जीवन की जय

हालेलुईया! शुक्रिया, आपकी जय!
हालेलुईया! जय सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
अंत के दिन के मसीह हुए उपस्थित,
इन्सान के बीच काम करते और बोलते।
उनके वचन करते हमारा न्याय, देते ताड़ना और शुद्ध कर,
ले जाते हमें मानव जीवन की सही राह पर।

रविवार, 22 जुलाई 2018

परमेश्वर का ज्ञान होने से प्राप्त परिणाम


परमेश्वर का ज्ञान होने से प्राप्त परिणाम

इस दिन तक,

आप यह न महसूस करेंगे कि रचनाकार

अब एक पहेली नहीं है,

कि वह रचनाकार आपसे कभी भी छिपा हुआ नहीं रहा,

कि वह रचनाकार

सोमवार, 2 जुलाई 2018

परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे




परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे

जब इंसानियत मैल से भरी थी, कुछ हद तक नाफ़र्मानी करती थी,
तो अपने उसूलों और सार की ख़ातिर परमेश्वर को उसे तबाह करना पड़ा।
इंसानों केविद्रोहकी वजह से परमेश्वर को उनसे नफ़रत थी।
मगर उनकी तबाही के बावजूद,
उसका दिल ना बदला, उसकी दया बनी रही।
परमेश्वर को इंसान से हमदर्दी थी,
वो हर तरह से उसका उद्धार करना चाहता था।

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...