घर

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

"परमेश्वर मूल्यवान मानता है उनको जो उसकी सुनते और उसका आदेश मानते हैं"



Hindi Christian Music 2018 | "परमेश्वर मूल्यवान मानता है उनको जो उसकी सुनते और उसका आदेश मानते हैं"

 परमेश्वर को नहीं फर्क पड़ता हो मनुष्य नम्र या महान। 
 जब तक वह सुनता है परमेश्वर की, 
 मानता है परमेश्वर के आदेश और जो सौंपता है परमेश्वर, 
 जुड़ा रहता है उसके कार्य, उसकी योजना और उसकी इच्छा से,
 जिससे कि उसकी इच्छा और योजना बढ़ सकें बिना अड़चन के, 
 ऐसे कार्य हैं योग्य, योग्य परमेश्वर की स्मृति के, 
 और हैं योग्य प्राप्ति के, प्राप्ति उसके आशीष की। 

 परमेश्वर ऐसे लोगों को सहेजता, और संजोता है उनके कार्यों को, 
 और उनके ह्रदय और स्नेह को जो हैं उसके लिए। 
 यही है मनोवृत्ति परमेश्वर की।
 परमेश्वर को नहीं फर्क पड़ता हो मनुष्य नम्र या महान। 
 जब तक वह सुनता है परमेश्वर की, 
 मानता है परमेश्वर के आदेश और जो सौंपता है परमेश्वर,
 जुड़ा रहता है उसके कार्य, उसकी योजना और उसकी इच्छा से,
 जिससे कि उसकी इच्छा और योजना बढ़ सकें बिना अड़चन के,
 ऐसे कार्य हैं योग्य, योग्य परमेश्वर की स्मृति के, 
 और हैं योग्य प्राप्ति के, प्राप्ति उसके आशीष की। 
 परमेश्वर ऐसे लोगों को सहेजता, और संजोता है उनके कार्यों को, 
 और उनके ह्रदय और स्नेह को जो हैं उसके लिए। 
 यही है मनोवृत्ति परमेश्वर की। 
 यही है मनोवृत्ति परमेश्वर की।
 "वचन देह में प्रकट होता है" से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...