घर

शनिवार, 10 मार्च 2018

मसीह का सार तय होता है उसके काम और अभिव्यक्तियों से


Hindi Christian Song | मसीह का सार तय होता है उसके काम और अभिव्यक्तियों से


मसीह का सार तय होता है उसके काम और अभिव्यक्तियों से।
सच्चे दिल से पूरा करता है वो काम जो सुपुर्द है उसके,
स्वर्ग के परमेश्वर को पूजता है
और अपने पिता की इच्छा तलाशता है।
ये सब तय होता है उसके सार से,
और उसी से उसके कुदरती प्रकाशन तय होते हैं।
वो कुदरती प्रकाशन कहलाते हैं,
चूंकि उसकी अभिव्यक्तियां नकल नहीं हैं,
ना ही इंसान के बरसों के सुधार या तालीम का नतीजा हैं।
ना तो इन्हें उसने सीखा है, ना ख़ुद पर सजाया है,
बल्कि सहज हैं। 
ना तो इन्हें उसने सीखा है, ना ख़ुद पर सजाया है,
बल्कि सहज हैं, बल्कि सहज हैं, सहज हैं, सहज हैं।
बल्कि सहज हैं, सहज हैं, सहज हैं।
इंसान उसके काम को, अभिव्यक्तियों को, मानवता को नकार सकता है,
वे उसके सामान्य मानवता के जीवन को भी नकार सकते हैं,
मगर उसके सच्चे दिल को नहीं
जब वो स्वर्ग में परमेश्वर को पूजता है।
कोई नकार नहीं सकता कि
वो स्वर्गीय पिता की इच्छा को पूरा करने की ख़ातिर यहां है। 
और कोई नकार नहीं सकता जिस सच्चाई से
वो पिता परमेश्वर को खोजता है।
शायद उसकी छवि इंद्रियों को ना भाए,
शायद उसके उपदेश का लहजा निराला ना हो,
शायद उसका काम धरती-या-आकाश को उतना ना हिला पाए,
जितना इंसान अपनी कल्पना में मानता है।
मगर वो सचमुच मसीह है, जो पूरा करता है इच्छा अपने पिता की,
पूरे दिल से, पूरे समर्पण से, मौत की हद तक आज्ञापालन से।
ऐसा इसलिये कि उसका सार मसीह का है।
इन्सान के लिये इस सच पर यकीन करना मुश्किल है,
मगर जो सचमुच वजूद में है,
मगर जो सचमुच वजूद में है,
मगर जो सचमुच वजूद में है,
मगर जो सचमुच वजूद में है,
मगर जो सचमुच वजूद में है।
"वचन देह में प्रकट होता है" से


चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...