घर

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

परमेश्वर के प्रकटन की महत्ता



Tai Chi Dance | New Heaven and New Earth "परमेश्वर के प्रकटन की महत्ता" | Second Coming (Hindi)


परमेश्वर के प्रकटन के मायने हैं,
अपने काम की ख़ातिर धरती पर उसका निजी आगमन।
वो अपनी पहचान, अपने स्वभाव, अपने तरीके से,
युग शुरु करने, युग का अंत करने, इंसानों के बीच आता है।
ऐसा प्रकटन न प्रतीक है, न तस्वीर है।

ये रस्म का रूप नहीं।
ये चमत्कार नहीं, ये भव्य दर्शन नहीं।
ये धार्मिक रीति तो बिल्कुल नहीं।
ये हकीकत है, सच्चाई है जिसे छुआ और देखा जा सकता है,
ये हकीकत है, सच्चाई है जिसे छुआ और देखा जा सकता है,
ऐसा सच जिसे छुआ और देखा जा सकता है।
ऐसा प्रकटन किसी व्यवस्था के पालन के लिए नहीं है,
न ही ये थोड़े वक्त का वचन है;
बल्कि ये परमेश्वर की प्रबंधन योजना में, काम के चरण के लिए है,
काम के चरण के लिए है।

परमेश्वर का प्रकटन सदा सार्थक होता है,
और सदा उसकी प्रबंधन योजना से जुड़ा होता है। 
यह प्रकटन पूरी तरह से इंसान को परमेश्वर की अगुवाई,
मार्गदर्शन या प्रबुद्ध करने के प्रकटन की तरह नहीं है।
परमेश्वर जब भी ख़ुद को प्रकट करता है
वो महान कार्य के एक चरण को करता है।
ये काम किसी भी अन्य युग के काम से अलग है,
इंसान की कल्पना से परे है, इंसान के अनुभव से परे है।
ये काम नव-युग की शुरुआत करता है, और पुरातन युग को समाप्त करता है,
नया और उन्नत काम है ये, जो इंसान का उद्धार करता है,
ये काम इंसान को नए युग में लेकर जाता है।
यही परमेश्वर के प्रकटन की महत्ता है।
यही परमेश्वर के प्रकटन की महत्ता है।
यही परमेश्वर के प्रकटन की महत्ता है।
यही परमेश्वर के प्रकटन की महत्ता है।
"वचन देह में प्रकट होता है" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...