घर

परमेश्वर के वचन के भजन,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया,यीशु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर के वचन के भजन,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया,यीशु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 मार्च 2018

देहधारी परमेश्वर सबसे प्रिय है



How Great Is the Love of God | Hindi Christian Song | "देहधारी परमेश्वर सबसे प्रिय है"

देहधारी परमेश्वर सबसे प्रिय है
परमेश्वर ने देह बनकर, इंसानों के बीच रहकर,
देखी उनकी बुराई, और हालात ज़िंदगी के।
देहधारी परमेश्वर ने महसूस कीं इंसान की मजबूरियां,
इंसान की दयनीयता, इंसान का दुख-दर्द।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

परमेश्वर खोज रहा है उन्हें जो हैं प्यासे उसके प्रकटन के लिए


Hindi Christian Song | The Second Coming of Lord | परमेश्वर खोज रहा है उन्हें जो हैं प्यासे उसके प्रकटन के लिए


परमेश्वर खोजता है उन्हें जो चाहते हैं उसे,
जो उसके प्रकट होने की करते हैं लालसा।
परमेश्वर खोजता है उन्हें जो नहीं विरोध करते,
सामने उसके बच्चों के जैसे आज्ञाकारी रहते।
परमेश्वर खोजता है उन्हें जो हैं सक्षम,
वचनों को उसके सुनने में हैं सक्षम,
जो सौंपता है वो स्वीकारते हैं उसे
और अपना हृदय और देह पेश करते हैं उसे।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

राज्य के युग में परमेश्वर के कार्य के पीछे का सत्य


Hindi Christian Song | राज्य के युग में परमेश्वर के कार्य के पीछे का सत्य


अगर रहोगे तुम सब अनुग्रह के युग में,
जान नहीं पाओगे परमेश्वर के स्वभाव को,
या हो नहीं पाओगे दूषित स्वभाव से आज़ाद।
अगर रहोगे तुम सब अनुग्रह की प्रचुरता में,
लेकिन पता नहीं तुम्हें परमेश्वर को कैसे जानें और संतुष्ट करें,
करते उस पर दयनीय रूप से विश्वास पर कभी न करोगे उसे प्राप्त,
पर कभी न करोगे उसे प्राप्त।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

परमेश्वर न्याय संग उतरता है


The Judgement Day Is Come | Hindi Christian Song | "परमेश्वर न्याय संग उतरता है"

बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय,
परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।
हे परमेश्वर! हे परमेश्वर!
बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय,
परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...