घर

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

परमेश्वर खोज रहा है उन्हें जो हैं प्यासे उसके प्रकटन के लिए


Hindi Christian Song | The Second Coming of Lord | परमेश्वर खोज रहा है उन्हें जो हैं प्यासे उसके प्रकटन के लिए


परमेश्वर खोजता है उन्हें जो चाहते हैं उसे,
जो उसके प्रकट होने की करते हैं लालसा।
परमेश्वर खोजता है उन्हें जो नहीं विरोध करते,
सामने उसके बच्चों के जैसे आज्ञाकारी रहते।
परमेश्वर खोजता है उन्हें जो हैं सक्षम,
वचनों को उसके सुनने में हैं सक्षम,
जो सौंपता है वो स्वीकारते हैं उसे
और अपना हृदय और देह पेश करते हैं उसे।

अगर डिगा नहीं सकता कुछ,
डिगा नहीं सकता कुछ समर्पण तेरा परमेश्वर के लिए,
देखेगा वो तुझे ऊपर से, देखेगा तुझे ऊपर से कृपा दृष्टि के साथ, ओ…
परमेश्वर अपना आशीष प्रदान करेगा तुझे, प्रदान करेगा तुझे!

अगर है तू ऐसा, जो है तो महान, इज्जतदार और जानकार,
फिर भी, स्वीकारता है तू उसका आदेश और आह्वान।
अगर तू ऐसा है जो है तो अमीर, जिसका करते सभी समर्थन,
फिर भी, स्वीकारता है तू उसका आदेश और आह्वान, हां।
अगर डिगा नहीं सकता कुछ,
डिगा नहीं सकता कुछ समर्पण तेरा परमेश्वर के लिए,
जो भी तू है करता वह होगा महत्वपूर्ण और धार्मिक, ओ …
परमेश्वर अपना आशीष प्रदान करेगा तुझे, प्रदान करेगा तुझे!

मगर, अस्वीकार कर परमेश्वर की पुकार
अपने रुतबे के लिए और अपने लक्ष्यों के लिए,
जो भी करेगा तू (तू जो भी करेगा) परमेश्वर से होगा शापित,
हाँ, जो भी करेगा तू (तू जो भी करेगा) परमेश्वर से होगा तिरस्कृत।
अगर डिगा नहीं सकता कुछ,
डिगा नहीं सकता कुछ समर्पण तेरा परमेश्वर के लिए,
जो भी तू है करता वह होगा महत्वपूर्ण और धार्मिक, ओ …
परमेश्वर अपना आशीष प्रदान करेगा तुझे, प्रदान करेगा तुझे!
परमेश्वर अपना आशीष प्रदान करेगा तुझे,
अपना आशीष प्रदान करेगा तुझे, (तुझे), (तुझे) …
“वचन देह में प्रकट होता है” से


     चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...