Hindi Christian Song | सबकुछ परमेश्वर के हाथ में है
एक बार परमेश्वर ने ऐसा कहा था:
परमेश्वर जो कहता उसके मायने हैं, होकर रहेगा,
कोई भी उसे बदल नहीं सकता।
वचन चाहे पहले कहे हों या आगे कहे जायेंगे,
कोई अंतर नहीं है, वो पूरे होकर रहेंगे, ताकि देख सके हर कोई
हर चीज़ जगत की तय करता है परमेश्वर, परमेश्वर, परमेश्वर, परमेश्वर।