- हो सकता है लोग परवाह न करें जो ईश्वर कहता है,
- पर वो फिर भी कहना चाहता है
- हरेक तथाकथित संत से जो यीशु का अनुसरण करता है।
- I
- जब तुम लोग यीशु को बादल पर उतरते हुए अपनी आँखों से देखोगे,
- ये धार्मिकता के सूर्य का सार्वजनिक प्रकटन होगा।
- तुम उत्साहित हो सकते हो यीशु को उतरते हुए देखने को,
- लेकिन जानो कि यही समय है जब तुम नरक में दंडित किए जाओगे।
- ये परमेश्वर की प्रबंधन योजना की समाप्ति की घोषणा होगी।
- और परमेश्वर अच्छों को पुरस्कार और दुष्टों को दण्ड देगा।
- परमेश्वर का न्याय मानव के संकेतों को देखने से पहले ख़त्म होता है,
- उस समय जब सिर्फ़ सत्य की अभिव्यक्ति होती है।
- II
- वे जो सत्य स्वीकार करते हैं, संकेत नहीं खोजते, शुद्ध कर दिए गए हैं,
- वे ईश्वर के सिंहासन के सामने लौटेंगे, उसके आलिंगन में प्रवेश करेंगे।
- पर वे जो मानते हैं कि यीशु जो श्वेत बादल पर
- सवारी नहीं करता एक झूठा मसीह है, वे हमेशा के लिए दंडित होंगे।
- वे उस यीशु में विश्वास करते हैं जो संकेतों को दिखाता है,
- उसमें नहीं जो कठोर न्याय करता, जीवन का सच्चा मार्ग बताता है।
- इसलिए केवल यही हो सकता है कि यीशु उनके साथ तब निपटे
- जब वो खुलेआम श्वेत बादल पर वापस लौटता है,
- वापस लौटता है।
- "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें