घर

बुधवार, 14 मार्च 2018

परमेश्वर का प्रेम और सार हमेशा से रहा है निस्वार्थ


The Great Love of God | Hindi Christian Song | "परमेश्वर का प्रेम और सार हमेशा से रहा है निस्वार्थ"


परमेश्वर का प्रेम और सार हमेशा से रहा है निस्वार्थ
परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।
चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।

बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए,
सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से।
न असहाय न सुन्न, न यह चिन्ह कमज़ोरी का,
ईश्वर का सार और उसका प्रेम सदा ही निस्वार्थ है।
परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।
चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।
मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से,
ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना।

बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए,
सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से।
यह एक अभिव्यक्ति है उसके सार की और स्वभाव की
वो सृष्टिकर्ता है, उसके इस पहचान की|
परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।
चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।
मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से,
ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना।
वो देता है सर्वोत्तम अपना।

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।
चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।
मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से,
देता ख़ामोशी से वो,
ख़ामोशी से वो सहता और देता है,
सर्वोत्तम अपना, सर्वोत्तम अपना!
"वचन देह में प्रकट होता है" से

      चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...