How to Know God Incarnate | Hindi Christian Song | देह में काम करके ही परमेश्वर इंसान को हासिल कर सकता है
देह में काम करके ही परमेश्वर इंसान को हासिल कर सकता है
व्यवहारिक परमेश्वर के वचनों से,
इंसान की कमज़ोरियों और विद्रोह का फैसला और प्रकाशन होता है।
इंसान को जो चाहिये उसे मिलता है।
परमेश्वर आया है इंसानी दुनिया में, वो देखता है।
लक्ष्य है व्यवहारिक परमेश्वर के काम का,
शैतान के असर से, पंक से, हर एक को बचाना,
दूषित किया शैतान ने जिसे उन्हें उस स्वभाव से छुड़ाना।
परमेश्वर के हासिल करने के मायने हैं,
इंसान के पूर्ण आदर्श की तरह, उसकी मिसाल का अनुकरण करना।
व्यवहारिक परमेश्वर के पीछे चलो, सामान्य मानवता जियो,
उसके वचन और अपेक्षा पूरी करो, वो जो कहे मानो,
वो जो कहे पूरा करो, तब परमेश्वर तुम्हें हासिल कर लेगा।
परमेश्वर देह में आया, ताकि देख सके इंसान उसके काम को।
देह धारण किया उसके आत्मा ने, ताकि छू सके इंसान परमेश्वर को,
एकटक निहार सके, और जान सके परमेश्वर को।
इस व्यवहारिक रूप से ही, परमेश्वर पूर्ण करता है इंसान को।
जो बिता सकते हैं अपनी ज़िंदगी परमेश्वर के मुताबिक,
और चल सकते हैं उसके दिल के मुताबिक,
ऐसे ही लोगों को परमेश्वर हासिल कर लेता है।
परमेश्वर के हासिल करने के मायने हैं,
इंसान के पूर्ण आदर्श की तरह, उसकी मिसाल का अनुकरण करना।
व्यवहारिक परमेश्वर के पीछे चलो, सामान्य मानवता जियो,
उसके वचन और अपेक्षा पूरी करो, वो जो कहे मानो,
वो जो कहे पूरा करो, तब परमेश्वर तुम्हें हासिल कर लेगा।
अगर परमेश्वर धरती पर न आकर, आसमां से बोलता,
किस तरह इंसान फिर, भगवान को जानता?
तब उसके वचन केवल काम बतलाने को होते,
मगर उसके वचनों के सत्य को न पायेंगे।
परमेश्वर आता है आदर्श बनकर, ताकि देख सके, छू सके इंसान उसको,
और परमेश्वर हासिल कर सके उसको।
परमेश्वर के हासिल करने के मायने हैं,
इंसान के पूर्ण आदर्श की तरह, उसकी मिसाल का अनुकरण करना।
व्यवहारिक परमेश्वर के पीछे चलो, सामान्य मानवता जियो,
उसके वचन और अपेक्षा पूरी करो, वो जो कहे मानो,
वो जो कहे पूरा करो, तब परमेश्वर तुम्हें हासिल कर लेगा।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें