घर

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

"बाइबल और परमेश्वर" (2) - क्या बाइबल में परमेश्‍वर के सभी कार्य और वचन हैं?


     Hindi Gospel Movie clip "बाइबल और परमेश्वर" (2) - क्या बाइबल में परमेश्‍वर के सभी कार्य और वचन हैं?



      संपूर्ण धार्मिक संसार विश्वास करता है कि परमेश्‍वर के सभी कार्य और वचन बाइबल में हैं, और बाइबल के अलावा, परमेश्वर ने कोई भी वचन नहीं कहा और कोई कार्य नहीं किया। इसलिए, जब आप बाइबल में श्रद्धा और विश्वास रखते हैं, तब यह सुनिश्चित है कि आप स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने में सफल होंगे।
क्या ये सभी विचार परमेश्वर के कार्यों के अनुसार हैं? क्या परमेश्वर ने बाइबल से अलग कुछ भी कहा है? वह कौन-सा मार्ग है जिसके माध्यम से मनुष्य स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकता है। क्या यह कार्य बाइबल के मार्ग का अनुसरण करना है, या मेमने के पदचिन्हों पर चलना है? यह क्लिप आपके समक्ष सभी उत्तरों को पेश करेगी!


     चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...