घर

बुधवार, 5 जून 2019

परमेश्वर लोगों की अगुवाई जीवन के सही मार्ग की ओर कर रहा है



  • I
  • आज के दिन, तुम सब ये जानते हो कि परमेश्वर लोगों की अगुवाई
  • जीवन की सही राह की ओर कर रहा है।
  • वो इस पुराने अंधकारमय युग को छोड़
  • नये युग में जाने के लिए अगला कदम,
  • उठाने में मानव की अगुवाई कर रहा है।
  • वो लोगों की देह से बाहर,
  • अंधकारमय शक्तियों और शैतान के प्रभाव
  • से बाहर आने के लिए अगुवाई कर रहा है
  • ताकि हर एक व्यक्ति जी सके एक आज़ादी की दुनिया में।
  • खूबसूरत से कल के लिए,
  • ताकि लोग हों हर कदम में साहसी,
  • मानव के लिए पवित्रात्मा सब योजना बनाता है।
  • और ताकि मानव और ज़्यादा आनंदित हो सके,
  • परमेश्वर देह में अपनी सारी कोशिशें मानव की
  • आगे की राह को बनाने में लगाता है,
  • तेज़ी से उस दिन के आगमन को लाता है जिसकी मानव इच्छा रखता है।
  • II
  • है कामना कि तुम सब इस खूबसूरत से पल का आनंद लो।
  • परमेश्वर से मिलना आसान नहीं।
  • हालांकि तुम कभी उसे जाने नहीं,
  • तुम पहले से ही साथ रहे हो उसके
  • लंबे समय से, लंबे समय से।
  • यदि केवल सब याद कर सकें
  • इन सुंदर, अस्थायी दिनों को, करें याद सदा के लिए,
  • ताकि वे इन्हें कभी न भूलें और बनाएं धरती पर इन्हें अपना ख़ज़ाना।
  • खूबसूरत से कल के लिए,
  • ताकि लोग हों हर कदम में साहसी,
  • मानव के लिए पवित्रात्मा सब योजना बनाता है।
  • और ताकि मानव और ज़्यादा आनंदित हो सके,
  • परमेश्वर देह में अपनी सारी कोशिशें मानव की
  • आगे की राह को बनाने में लगाता है,
  • तेज़ी से उस दिन के आगमन को लाता है जिसकी मानव इच्छा रखता है।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से

      चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सदोम की भ्रष्टताः मुनष्यों को क्रोधित करने वाली, परमेश्वर के कोप को भड़काने वाली

सर्वप्रथम, आओ हम पवित्र शास्त्र के अनेक अंशों को देखें जो "परमेश्वर के द्वारा सदोम के विनाश" की व्याख्या करते हैं। (उत्पत्ति 19...