इंसान के लिए परमेश्वर के प्रबंध के मायने
प्रबंधन ईश्वर का ऐसे लोगों को प्राप्त करने के लिए है
जो उसके अधीन रहें और आराधना करें।
यह मानवजाति, शैतान द्वारा भ्रष्ट की हुई,
अब और उसे पिता जैसे नहीं देखती।
वे जानते हैं उसका बुरा चेहरा, त्यागते हैं
और स्वीकारते हैं ईश्वर का न्याय और ताड़ना।