पथभ्रष्ट होकर फिर से सन्मार्ग पर वापस आना
झियाओबिंग झुयान्हौ शहर, अनहुई प्रान्त
"जिसका तुम आज आनन्द उठा रहे हो यही वह चीज़ है जो तुम्हारे भविष्य को बर्बाद कर रही है, जबकि वह दर्द जिसे तुम आज सह रहे हो वही ऐसी चीज़ है जो तुम्हारी सुरक्षा कर रही है। तुम्हें उसके प्रति स्पष्ट रूप से जागरूक अवश्य हो जाना चाहिए ताकि प्रलोभन के काँटे से दूर रहा जाए और उस घने कोहरे में प्रवेश करने से बचा जाए जो धूप को रोक देता है।" जब जब मैं परमेश्वर के वचनों का यह गीत गाता हूँ, "सांसारिक सुखों का आनंद तुम्हारे भविष्य को तहस नहस कर देगा"; तब तब मेरे मन मेँ यह विचार आता है कि परमेश्वर को पाकर भी किस तरह मैंने उनकी परीक्षा ली और उनके साथ विश्वासघात किया, और फिर मुझे काफी पश्चाताप और अविस्मरणीय कृतज्ञता- दोनों का साथ साथ अनुभव होता है।